भावनपुर के गेसूपुर दत्तावली में आरपीएफ का जवान फांसी लगाकर लटका पाया गया, जिला मेरठ के किठौर कस्बे में गांव महल वाला का रहने वाला था
मेरठ से गौरव कुमार अग्रवाल की रिपोट
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव गेसुपुर दतावली में आरपीएसएफ का जवान भैंसों की डेयरी में फांसी लगाकर लटका पाया गया। मृतक किठौर के गांव महलवाला का निवासी था। मृतक का नाम बंटी त्यागी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार किठौर के गांव महलवाला का रहने वाला बंटी त्यागी आरपीएसएफ का जवान है। जिसकी शादी भावनपुर थाना क्षेत्र के रासना गाव निवासी शैली के साथ 2015 में हुई थी। कुछ दिन बाद परिवार वालों से उसकी अनबन हो गई। अनबन होने के कारण बंटी अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल आकर रासना में रहने लगा। रासना के नजदीक गांव गेसुपुर दतावली में उसके चाचा विजयनंद त्यागी की भैंसों की डेयरी हैं। उस डेयरी के टीन शेड में बंटी ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर लटका हुआ पाया गया। बंटी के चाचा विजयपाल ने बताया कि सोमवार की शाम बंटी अपनी ससुराल रासना से गेसूपुर आया था। चाचा ने बताया कि जब वह भैंसों का दूध निकालकर सप्लाई कर वापस लौटा तो बंटी भैंसों के ऊपर लगी तीन सेट में रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला जिसे देख चाचा के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची भावनपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने जवान का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।