मेरठ मेडिकल कॉलेज की लापरवाही 56 कैमरों के लगे होने के बावजूद मानसिक रोगी महिला फरार
मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट
मेरठ मेडिकल कॉलेज का प्रशासन लापरवाही का नमूना है किअयोध्या की रहने वाली एक महिला मेडिकल कॉलेज के तीसरी मंजिल से पाइप के रास्ते से उतर कर फरार हो गई। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम और मेडिकल कॉलेज के प्रशासन को महिला फरार होने की भनक तक नही लगी। जैसे हीसूचना मेडिकलकॉलेज के आलाअधिकारी को लगी तो हड़कंप मच गया । बताया गया है कि वह महिला तीसरी मंजिल से पाइप के सहारे नीचे उतरी पाइप के सहारे उस महिला की उतरने की कहानी सीसी टीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे पर निर्भर’ कैमरे में लाइव तस्वीरे कैद होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में मचा । दरअसल महिला अयोध्या की रहने वाली है एक सप्ताह पहले मेरठ जिला अस्पताल में मानसिक रूप से पीड़ित वह महिला एडमिट हुई थी। इसके बाद वह महिला मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से पाइप के रास्ते फरार हो गई। फरार होने की सूचना जैसे ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन व थाना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। और फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है।