पतंग उड़ाने वाले चाइनीस मांझे ने एक व्यक्ति का गला काटा
मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट
आप कभी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते है कि पतंग उड़ाने वाला चाइनीज मांझा इतना खतरनाक हो सकता है कि किसी व्यक्ति की जान को खतरा बन जाए । ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है कि पतंग उड़ाने वाले चाइनीज मांजे की चपेट मे आकर एक वकील का गला बुरी तरह कट गया। और कटे हुए गले से बुरी तरह खून बहने लगा जिसे देखकर सामने वाले आम आदमी का का मन खराब हो जाए । यह मामला मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के कस्बा शाहजहापुर का है जहां एक बाइक सवार वकील चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिससे वकील गंभीर रूप से घायल हो गया। पतंग उड़ाने वाले मांजे से उसका गला कटने के कारण गले से खून तेजी से बहने लगा।बताया जा रहा हैं कि मेरठ प्रभातनगर निवासी वकील अरुण गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ लौट रहा था। जैसे ही वह शाहजहापुर के चामुंडा देवी मंदिर के पास पहुँचा तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उसका गला कट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल व लहूलुहान हो गया। घायल वकील को कस्बा निवासियों ने मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं।