उत्तराखण्ड
हंस फाउंडेशन अस्पताल ने लगाया नेत्र जांच शिविर
सतपुली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (सेवा विभाग) कोटद्वार के नेतृत्व में हंस फाउंडेशन सतपुली ने कोटद्वार में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। शिविर में कई लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। शिविर में, डा हिंमांशु गुसाईं ने 120 लोगों की आंखों की जांच की और उन्हें निःशुल्क चश्मे और दवाइयां वितरित की। शिविर में 19 लोग मोतिया बिंद से ग्रसित पाए गए।उनका निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इनका आपरेशन 27 फरवरी को हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण (सतपुली) में किया जाएगा।


