नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत

गौचर। पालिका क्षेत्र के पनाई गांव के समीप लोड़ियागाड में नहाते समय दो बालकों की डूबन से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार विद्यामंदिर में पढ़ने वाले दिव्यांशु बिष्ट(14) पुत्र रविन्द्र बिष्ट व उसका बड़ा भाई प्रियांशु बिष्ट (16) श्रीकोट गांव हाल निवासी ग्रेफ चौक गौचर, गौरव गुसाई(14) पुत्र गंभीर गुसाई, बाबी रावत (15) पुत्र पीताम्बर रावत निवासी डाटफुल गौचर, अंशुल चौधरी (15) पुत्र राजेश चौधरी निवासी द्रोणागिरी गौचर शाम को टय़ूशन पढ़ने के बाद वह पनाई गांव के समीप लोड़ियागाड गदेरे में नहाने चले गए। इसी दौरान प्रियांशु बिष्ट को डूबते देख छोटा भाई दिव्यांशु उसे बचाने के फेर में अपनी जान गंवा बैठा। बड़ा भाई प्रियांशु बचकर बाहर निकल गया। इसी दौरान गौरव गुसाई की भी डूबने से मौत हो गई। साथ के अन्य बच्चों ने मामले की जानकारी 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना पाते ही एसआई जगमोहन सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अनूप कुमार, जितेंद्र सिंह व सुभाष सिंह आदि ने मृतक बच्चों को पानी में से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग पहुंचाया। दिव्यांशु बिष्ट का परिवार गौचर के समीप श्रीकोट गांव के रहने वाले हैं उसके पिता रविन्द्र बिष्ट सीमा सड़क संगठन की 66 ईकाई में नौकरी करते हैं। बच्चों की पढ़ाई के खातिर वे कमरा किराए पर लेकर गौचर में रह रहे थे। जबकि गौरव गुसाई नारायणबगड़ के नजदीक डुंगरी पैतोली के रहने वाले हैं। उसके पिता गंभीर सिंह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कार्यरत हैं। गौरव पढ़ाई के खातिर अपने दादा गंगा सिंह गुसाई जो राजकीय पालीटेकिक गौचर में कार्यरत हैं के साथ रहता था।




