हंस बाल मेले में नौनिहालों ने बिखेरी लोककला की छटा
सतपुली। हंस हॉस्पिटल चमोलीसैण की ओर से रविवार को प्रथम हंस बाल मेले का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभांरभ डॉ राम सिंह रावत सीएमओ हंस हॉस्पिटल, डॉ शुभांजलि, डॉ अनंत के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।मेले में आसपास के क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी ड्रेस, नृत्य प्रतियोगिता जूनियर सीनियर वर्ग सहित बैंड झांकी की प्रस्तुत दी, साथ ही लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया । पहली बार हंस हॉस्पिटल चमोलीसैंण द्वारा किए गए हंस बाल मेले में क्षेत्र की मॉडर्न पब्लिक स्कूल, ग्रीन पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, इंटर कॉलेज सतपुली, बड़खोलू सहित 19 स्कूलों ने मेले में भाग लिया।मेले में छात्रों ने उत्तराखंड की लोकजात यात्रा नंदा देवी, शिव तांडव, पांडव नृत्य, पंच केदार यात्रा, पांडवों की स्वर्ग यात्रा सहित अनेक लोकगीत और लोक नृत्य प्रस्तुति दी। साथ ही बच्चों ने रानी लक्ष्मी बाई, क्षत्रपति शिवाजी, तीलू रौतेली, सहित कई विभूतियों के परिधानों और पारम्परिक वेषभूषा में कैटवाक कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।निर्णायक मंडली में डॉ राम सिंह रावत सीएमओ हंस हॉस्पिटल, डॉ शुभांजलि, डॉ अनंत मौजूद रहे । फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में गौतम भंडारी और सौम्य शर्मा ग्रीन पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, साक्षी और संध्या प्राइमरी स्कूल शीला बांघाट द्वितीय, तृतीय स्थान दिया जैरवान ओर तानिया इंटर कॉलेज सतपुली ने जीता ।जूनियर ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता डांस कंपीटीशन प्रारथमिक विद्यालय बडखोलू तृतीय, द्वितीय सरस्वती शिशु मंदिर सतपुली, प्रथम प्रारथामिक विद्यालय सतपुली ने जीता ।सीनियर ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हंस सनराइज चिल्ड्रन एकेडमी सतपुली, द्वितीय सरस्वती विद्या मंदिर सतपुली, प्रथम स्थान संयुक्त रूप से इंटर कॉलेज बिलखेत और ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली ने जीता ।
वहीं सतपुली इंटर कॉलेज को सबसे अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने पर पुरस्कृत किया गया । बैंड झांकी में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कालेज सतपुली, द्वितीय मॉडर्न पब्लिक स्कूल सतपुली, तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर सतपुली ने पाया । इस दौरान कार्यक्रम में हंस हॉस्पिटल की ओर से सभी बच्चों और अंगतुकों के लिए खाने पीने के निःशुल्क स्टाल भी लगाए गए। कार्यक्रम में मुकेश रावत, अनिल भट्ट, राजेंद्र कुमार, सहित स्थानीय निवासी उमेद सिंह रावत, इष्टवाल, राकेश डोबरियाल, गिरीश खुगशाल, विनोद घिल्डियाल, मीना लिंगवाल, प्रताप सिंह, हंस मित्र सतपुली, पुष्पेंद्र राणा सहित सैकड़ों महिला पुरुष सहित बच्चे मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन राधेकृष्ण बहुगुणा, मुकेश और कोमल ने संयुक्त रूप से किया ।