केंद्रीय बजट देश और राज्य के हित में : तीरथ
पौड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने नगरपालिका हॉल पौड़ी में छात्रों के साथ मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री को सुना। इसके उपरांत उन्होंने सर्किट हाउस स्थित गेस्ट हाउस में केंद्र सरकार द्वारा जनहित में प्रस्तुत किए गए बजट प्रेस वार्ता की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट देश और राज्य के हित में है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट बजट देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करने वाला है। सांसद रावत ने कहा कि बजट में गरीब, किसान, कर्मचारियो, छोटे व्यवसायियों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट 2023-24 में स्वरोजगार व आत्मनिर्भर भारत का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत जनहित के बजट को संगठन के माध्यम से बूथ स्तर तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, जिलाध्यक्ष बीजेपी सुषमा रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।