जब बालक ने कहा, मेरा भी स्कूल में दाखिला करा दो
सतपुली। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखंड की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह,जनपद पौड़ी गढ़वाल के कुशल नेतृत्व में एवम अपर पुलिस अधीक्षक , कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी वैभव सैनी के निर्देश में एवम प्रभारी निरीक्षक ahtu, कोटद्वार, श् राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान टीम ने कोडिया कैंप बस्ती में “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान का प्रचार- प्रसार करते हुए ऐसे बालक और बालिकाओं को चिन्हित किया जो बालक या तो भिक्षावृति में लिप्त है या बाल मजदूरी करते हैं। इस दौरान बस्ती की भीड़ से एक मासूम बालक का हाथ उपर उठा और ऑपरेशन मुक्ति पुलिस से स्कूल में दाखिला कराने की गुजारिश की। बालक के सहज ह्रदय से निकली अपील को उत्तराखंड पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम ने स्वीकार करते हुए बालक का उसी दिन जीआईसी,कोटद्वार में कक्षा 7 में दाखिला कराया गया। बालक के घर की आर्थिक स्थिति दयनीय है और कोई भी कमाने वाला नहीं है।बालक के पिताजी की मृत्यु 2017 में हो गई थी जबकि उसकी माँ मानसिक रूप से बीमार रहती है। बालक को बतौर पढ़ाई के लिए टीम के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह के द्वारा गोद लिया गया है। बालक को अपर उप निरीक्षक के द्वारा समय – समय पर राशनपानी, स्कूल संबंधी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। पौड़ी पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम की महिला उप निरीक्षक सुमनलता, अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह,महिला कांस्टेबल विद्या मेहता ने स्कूल में जाकर बालक का भौतिक सत्यापन किया गया । स्कूल स्टाफ और प्रिंसिपल ने बताया कि बालक लगातार स्कूल आ रहा है व पढ़ाई भी मन लगाकर कर रहा है। महिला उप निरीक्षक सुमनलता ने बालक को खाने- पीने की सामग्री उपलब्ध कराई गई। बालक की हरसंभव मदद स्कूल के टीचर व जनता के के साथ ही विवेक भट्ट भी करते है। उत्तराखंड जनपद पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम के इस कार्य से बालक खुश है ।पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह,हेड कांस्टेबल आशीष बिष्ट,कांस्टेबल मुकेश कुमार ,कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल ,महिला कांस्टेबल विद्या मेहता शामिल थे।