उत्तराखण्ड

कल्जीखाल की ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

सतपुली।देहरादून। कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा ने मां भुवनेश्वरी मन्दिर सांगुड़ा बिलखेत में दीवार बन्दी फेेसिंग एवं सड़क कार्य का  लोकार्पण किया।
हिन्दू नव सम्वतसर 2080 के चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा ने विकासखण्ड कल्जीखाल द्वारा मां भुवनेश्वरी मन्दिर सांगुडा बिलखेत मे निर्मित सुरक्षा दीवार फेंसिंग एवं मन्दिर से घाट तक सड़क निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया।प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने मां भुवनेश्वरी मन्दिर आगमन पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष  मदन सिंह रावत एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ नेत्र बल्लब नैथानी,मन्दिर समिति के सदस्यों,जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मन्दिर समिति द्वारा आयोेजित चैत्र मास की प्रतिपदा पर प्रमुख बीना राणा की अगुवाई में बिलखेत चौराहे से भुवनेश्वरी मंदिर तक विभिन्न कीर्तन मंडिलियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर प्रमुख बीना राणा ने  कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हम अपनी  संस्कृति को जीवित रख सकते हैं। हमें अपनी देवी देवताओं को हमेशा पूजन करना चाहिए, तभी हम पर देवी देवताओं की कृपा दृष्टि बनी रहेगी । इस से आयोजन मुझे बहुत खुशी हुई। चैत्र नवरात्र व नववर्ष शुरू हो गए है। चैत्र नवरात्र एवं कर्तिक नवरात्र में महिलाए मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर 9 दिन तक व्रत का अनुष्ठान करती है तथा नवमी के दिन अपने व्रतो का छोटी कन्याओं को भोजन कराकर व्रत का पारायण करती है।

ये उपवास हमारेे स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम है क्योकि ठण्ड का मौसम खत्म हो रहा है।  गर्मी शुरू हो रही है ऐसे मे हम उपवास रख कर अपने शरीर का मजबूत बना सकते है।  मै मां भुवनेश्वरी से प्रार्थना करती हूं कि मां सभी भक्तजनों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे । प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन करने चाहिए। मंदिर समिति द्वारा बीना राणा को मंदिर समिति का आजीवन सदस्य बनाया गया।मंदिर समिति की बहुत समय से दीवार बंदी फेंसिंग एवं घाट तक सड़क निर्माण की मांग थी जिसे आज पूरा कर मंदिर समिति को सुपुर्द किया गया,आगे घाट का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।  इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी हरेंद्र कोहली, प्रधान बिलखेत सुमित्रा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह, जेष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उप प्रमुख अर्जुन पटवाल, पूर्व जेष्ठ प्रमुख महेंद्र सिंह मवाना, प्रधान दिवाई अजय पटवाल, प्रधान धारी मदन सिंह रावत,प्रधान ओलना मोहन सिंह,प्रधान थापला राकेश कुमार,प्रधान सुतारगाव सुनील कुमार,प्रधान संगठन अध्यक्ष रमेश चन्द शाह,प्रधान बड़कोट नवीन कुमार

, क्षेत्र पंचायत दिउसा महेश चंद्र, महिला मंडल अध्यक्ष भाजपा यशोदा देवी, पूर्व सचिव भारत भूषण नैथानी, प्रेम प्रकाश कुकरेती,पप्पू नयाल,शिवराज सिंह नेगी, अशोक रावत, विकास खंड कल्जीखाल के अधिकारी कर्मचारी आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button