दावाग्नि से दो युवकों की मौत
सतपुली। पोखड़ा ब्लाक के जंगलों में लगी आग को बुझाते समय आग की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे। दोस्त की शादी में शामिल होने दिल्ली से अपने गांव आए ग्राम सेडियाधार निवासी विकास पुत्र महिपाल सिंह व ग्राम कंडोली निवासी कुलदीप पुत्र स्व. दीनदयाल नौटियाल की जंगल की आग बुझाते समय झुलस कर मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार दोनों अपने दोस्त की 13,14 अप्रैल को होने वाली शादी में शामिल होने थे। जानकारी के अनुसार विगत दिन दोपहर को विकास व कुलदीप गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर गधेरे में नहाने गए थे। नहाकर वापस लौटते समय उन्होंने जंगल में आग लगी देखी तो दोनों आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर दिया व दोनों दावाग्नि की चपेट में आ गए। युवकों को आग में गिरा देख तत्काल गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को आग की लपटों से बाहर निकाला, लेकिन तब तक कुलदीप ( 28) की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से झुलसे विकास(21 ) को उपचार के लिए 108 से सतपुली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजस्व उपनिरीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम ग्राम कंडुली, पट्टी तलाई की सरहद पर जंगलों में आग लग गयी थी। दोनों की आग बुझाते समय चपेट में आकर मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये है।