उत्तराखण्ड

मैटाकुण्ड में लगा बहुउद्देश्यीय शिविर

सतपुली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वावधान में आज एकेश्वर प्रखंड के राजकीय इंटर कॉलेज मैटाकुंड में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को कानून की जानकारी के साथ ही राज्य सरकार द्वारा  चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं  की जानकारियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में आसपास गांवों के कई लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। शिविर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि  सिविल सीनियर जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर जज अली ने कहा कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही प्रमाण पत्र, योजनाओं सम्बन्धित जानकारियां कराने के लिए सरकार शिविर लगवा रही है, ताकि ग्रामीण जरूरी कामकाज के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटना पड़े। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर का पूरा लाभ लेने का आह्वान भी किया। उन्होंने सालसा व नालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्लान ऑफ एक्शन के बारे में लोगों को जानकारी दी।  उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन भी किया। शिविर में श्रम विभाग के प्रशासनिक अधिकारी कमल कुमार ने लोगों को ई श्रम कार्ड श्रमकार्ड व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं चिकित्सा अधिकारी पार्टीसैण डा, आरती बहल ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ उपलब्ध कराई।  पुलिस विभाग की दीपशिखा तोमर ने साइबर क्राइम महिला अपराध और महिलाओं से संबंधित पुलिस सहायता के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने उत्तराखंड पुलिस  गोरा शक्ति एप, महिला हेल्पलाइन एप की जानकारी दी।  अधिवक्ता विनोद कुमार ने विधिक सेवा विधिक सहायता और धारा 12 के अंतर्गत आने वाले ऐसे लोगों के बारे में जानकारी थी जो कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी नागरिक संविधान के अनुच्छेद 23 में वर्णित मानव दुर्व्यवहार बेकार के शिकार व्यक्ति सभी महिलाएं व बच्चे सभी विकलांग एवं मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 3 लाख व भूतपूर्व सैनिक किंनर समुदाय वरिष्ठ नागरिकों सेवा प्रदान की जाती है।  शिविर में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान व गढ़वाली लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।  विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। शिविर में कई प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।  शिविर में  5 राशन कार्ड 19 श्रम कार्ड 11 उद्योग विभाग 6 समाज कल्याण तीन बीपीएल 32 लोगों ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया 25 लोगों ने उद्यान विभाग का लाभ लिया। दो आय प्राप्त राजस्व विभाग व 20 कृषि विभाग से लोगों ने लाभ लिया। शिविर में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले पूर्व जनप्रतिनिधि एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने शिविर की सराहना की जिसमें ग्राम प्रधान पाखरी नितिन ममंगाईं , पूर्व प्रधान डोभल राजकमल नेगी, विकास रावत, ग्राम प्रधान बौंसाल और सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र उत्तराखंडी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन  सामाजिक कार्यकर्ता और पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने किया। इस अवसर पर राणा ने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल के माध्यम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने जनता से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का  अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। शिविर में  डॉक्टर शिवम चौधरी तथा पूर्व प्रधान पाखरी महेंद्र कुमार ममंगाईं, रविंद्र कुमार पूर्व प्रधान गोरली रविंद्र कुमार, जगपाल सिंह रावत, डॉ संजय कुमार डायरेक्टर महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय धेड गांव पोखडा,  पीएलबी  सुनील रावत , जैसी पांडे, यस वैदिक, टीपीएस रावत, एस के सिंह, एस कुमार, आशा पंवार, रोबिन कुमार, जय सिंह रावत, उत्तम कुमार, आशुतोष डंडरियाल, विजय सिंह नेगी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, अजय पंवार सहित अनेक कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रसाद  ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button