उत्तराखण्ड
नयार घाटी के पत्रकारों ने अमनजीत के निधन पर शोक जताया
सतपुली। सतपुली के पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार इंद्रजीत असवाल के बड़े बेटे अमनजीत सिंह के निधन पर शोक जताया और गतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि पत्रकार इंद्रजीत असवाल के पुत्र अमनजीत असवाल देहरादून जाते समय एक हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।सिर में गम्भीर चोटें आने से उसे एम्स में भर्ती कराया गया था, उसके बाद अमनजीत को सीएमआई में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसका निधन हो गया। सतपुली के पत्रकारों ने अमनजीत के निधन पर शोक जताया और शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में पुष्पेंद्र राणा, मनीष खुगशाल, चैन सिंह रावत, डब्बल मियां, सरत सिंह, रामानंद अग्रवाल, यतिन रावत, जगमोहन डांगी, रतनमणि भट्ट आदि मौजूद थे।