उत्तराखण्ड

उद्योपति ठाकुर सुन्दर सिंह चौहान को मिला उत्तराखंड क्षत्रिय रत्न सम्मान

सतपुली। क्षत्रिय चेतना मंच कल्याण संस्था द्वारा देहरादून में आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 जयंती समारोह के अवसर पर महाराणा प्रताप भवन ननूरखेडा देहरादून में सतपुली क्षेत्र के उद्योगपति एवं समाजसेवी ठाकुर सुन्दर सिंह चौहान को उत्तराखंड क्षत्रिय रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरोही दरबार माउन्ट आबू के महाराव एवं पद्मश्री रघुवीर सिंह चौहान एवं कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत मौजूद रहे।

सम्मान मिलाने पर सुन्दर सिंह चौहान ने समिति के संस्था के अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान तथा महामंत्री रवि नेगी के साथ सभी का आभार जताया । इस दौरान भारी संख्या में इस समारोह में दूर दराज के क्षत्रिय समाज के लोगों ने शिरकत की ।

 चौहान को सम्मान मिलने पर गोकुल सिंह नेगी, प्रो राकेश नेगी, राज नितिन सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा, सतपुली से माया देवी, समाजसेवी पुष्पेन्द्र राणा, दिनेश बिष्ट सभापति गढ़वाल क्षत्रिय समिति पौड़ी, मोहन सिंह रावत मंत्री, कल्जीखाल से जगमोहन डांगी, हरिद्वार से रेखा नेगी, चौबट्टाखाल से विपुल रावत, कोटद्वार से दीपक रावत, निकिता चौहान, केप्टन रणधीर सिंह नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, सरदार सिंह चौहान, गबर सिंह बंगारी, सुरेन्द्र सिंह मियां, राजकमल नेगी, प्रमोद रौथान, अजय पंवार, , सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने ख़ुशी जताई  है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button