रोडवेज ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी, मौत
देहरादून। हरिद्वार बाईपास पर हरिद्वार बाईपास रोड पर अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है। अजबपुर खुर्द निवासी प्रीति जगूड़ी ग्राफिक एरा में शिक्षका थी। वह घर से कॉलेज के लिए निकली। सुबह 8 बजकर तीस मिनट पर जैसे ही वह हरिद्वार बाईपास रोड पर अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंची विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने युवती को तुरंत एक निजी अस्पताल में पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि युवती सुबह स्कूटी से ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय जा रही थीं।इसी दौरान अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आई रोडवेज की बस ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। परिजनों के अनुसार प्रीति की एक दिन पहले ही सगाई हुई थी। उनके पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। पुलिस के अनुसार यह बस चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।