उत्तराखण्ड

नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना

सतपुली। विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना। विकासखण्ड कल्जीखाल के फल्दा गांव के नागराजा मन्दिर में वार्षिक अनुष्ठान में प्रमुख बीना राणा ने पूजा अर्चना की तथा नागराजा देवता का आर्शीवाद लिया। फल्दा गांव पंहुँचने पर ग्रामवासियों एवं प्रवासियों द्वारा गाजे-बाजे एवं फूल मालाओं के साथ प्रमुख बीना राणा का स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन में प्रमुख बीना राणा ने कहा कि हमारे लिए बडे गर्व की बात है हम अपने पूर्वजों से चले आ रहे परम्परा से देवी देवताओं का स्मरण कर रहे हैं। हमारे सनातन धर्म में शुरूआत से ही देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है। इस पौराणिक संस्कृति को हमे जीवन्त रखना होगा। कोरोना काल में हम अपने देवी देवताओं की पूजा नही कर पाये किन्तु अब प्रत्येक गांव में आजकल देवी देवताओं का पूजन किया जा रहा है मैं मन्दिर समिति एवं उनके सदस्यों का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होने हमें इस अनुष्ठान में आमंत्रित किया। नागराजा देवता सभी पर कृपा बनाये रखे। इस अवसर पर प्रमुख बीना राणा ने मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगत सिंह को शाल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पचायत सदस्य गढकोट संजय डबराल, डी0आई0जी0 राकेश नेगी, ग्राम प्रधान फल्दा आसमा बेगम, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, मदन सिंह रावत प्रधान धारी, नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्दं्र सिंह पटवाल, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button