उत्तराखण्ड
बारिश से ढहा मकान
सतपुली। चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत जयहरीखाल विकासखंड की पट्टी मल्ला बदलपुर के ग्राम कोटा मल्ला में शनिवार रात भारी बारिश के चलते कोटा मल्ला निवासी बचनदास पुत्र दर्शन दास
का भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक एवं लोनिवि मंत्री सतपाल ने महाराज ने जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मंत्री को अवगत कराया गया कि तहसील प्रशासन द्वारा पी 20 रिपोर्ट प्राप्त होते ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दे दिया जाएगा। साथ ही महाराज द्वारा ग्राम प्रधान कोटा मल्ला रुचि नेगी को पीड़ित परिवार की अन्यत्र व्यवस्था करने के निर्देश दिए।निर्देश मिलते ही ग्राम सभा की एक अतिरिक्त कक्ष में पीड़ित परिवार के रहने की व्यवस्था कर दी गई है।