उत्तराखण्ड

शिविर में स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित की

पौड़ी। आयुष्मान भव अभियान के तहत आज जनपद के अलग-अलग स्थान पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जनपद में 144 हैल्थ एंड वैलनेश सेंटर के साथ ही 49 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से 1832 लोगों की ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ओरल कैंसर जांच, टी.बी. हाइपरटेंशन, डेगूं, मलेरिया, कुष्ठ रोग आदि की जांच के साथ ही दवाइयों का वितरण किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रमेश कुंवर ने बताया कि हैल्थ मेले के दौरान लाभार्थियों की आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड बनाये गये। आयुष्मान भव अभियान के तहत शत–प्रतिशत लोगों की आभा आईडी बनाने के लिए जनपद स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद में तैनात समस्त ए.एन.एम, आशा कार्यकर्ती, आरबीएसके टीम, और सीएचओ द्वारा लोगों का आभा पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित 5 इन्डिकेटर को पूरा कर विकासखंड पाबौ से ग्राम ढौरखोली व पीपलधार का आयुष्मान ग्राम हेतु चयन किया गया है। उनके द्वारा कहा गया कि साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से जनपद में आमजन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के साथ ही शत–प्रतिशत आयुष्मान कार्ड आभा व आईडी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button