मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की कचरा मुक्त अभियान की शुरूआत
हल्द्वानी। महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पहले आज प्रदेशभर में एक घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रदेशभर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी के शहीद पार्क में स्वच्छता पखवाड़े के तहत कचरा मुक्त अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट पर माल्यार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया था, जिसे हम सभी लोग मिलकर पूरा करेंगे। इस दौरान धामी ने कचरा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत करते हुए स्कूली बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं नगर निगम, हल्द्वानी के स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता की वजह से भारत ने दुनिया के विकसित देशों के बीच की दूरी को कम किया है। वहीं, हरिद्वार में सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वच्छता महाअभियान का शुभारंभ किया। जबकि पौड़ी में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अगुवाई में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान आम लोगों ने स्वच्छता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला मुख्यालय में आयोजित स्वच्छता सेवा कार्यक्रम में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिले को साफ सुथरा रखने के लिए लोगों का सहयोग देश सेवा के समान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखने से लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।