उत्तराखण्ड
स्लग- ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत भांग की फसल नष्ट की
उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान-2025 के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान के तहत गाजणा पट्टी क्षेत्र के सिरी व कोनगढ़ में पुलिस, राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम में करीब 300 नाली भू-भाग पर लगाई गई भांग की खेती को पुलिस ने नष्ट किया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के अर्पण यदुवंशी ने बताया गया कि नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मुहिम उदयन के अंतर्गत जिले में व्यापक स्तर पर भांग और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध खेती पर उत्तरकाशी पुलिस लगातार विनष्टीकरण की कार्रवाई की जा रही है, अभी तक उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों मे ग्रामीणों द्वारा लगाई गयी भांग व अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है, जिसमें नशीले पदार्थों की अवैध खेती करने वाले 22 भू-स्वामियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।