कल बन्द होंगे हेमकुंड के कपाट
गोपेश्वर। सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुण्ड साहिब के कपाट बंद होने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरूद्वारा प्रबंधन ने बताया कि कपाट बंद होने अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। 11 अक्टूबर को सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुण्ड साहिब के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये जायेंगे। गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि हेमकुण्ड साहिब के धाम खुलते समय धाम में भारी मात्रा में बर्फ थी बावजूद इसके प्रषासन और गुरूद्वारा समिति द्वारा यात्रा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप 2023 को हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने के दिन से अब तक 1लाख 85हजार श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर मत्था टेका। उन्होने बताया कि यात्रा काल के दौरान दुर्घटना नही हुई जो सुखद है। आने वाले समय में हेमकुण्ड यात्रा मार्ग पर रास्ते और पुल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के लिए भविष्य में यहां पर रोपवे का निर्माण किया जायेगा जिसको लेकर प्रकिया जारी है।