उत्तराखण्ड
हरदा से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हालचाल जाना। पूर्व मुख्यमंत्री का मंगलवार रात को उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से वह डिस्चार्ज होकर देहरादून लौट आए थे। कमर और गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चेन्नई दौरे के बाद जब हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचे तो वह सीधे एयर पोर्ट से हरीश रावत से मिलने जॉलीग्रांट अस्पताल पहुंचे और रावत का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।