दीपावली त्यौहार में फायर ब्रिगेड टीम अलर्ट
बागेश्वर। दीपावली पर्व पर आगजनी की घटनाओं की रोकथाम को फायर सर्विस की टीम सजग हो गई है। टीम ने शनिवार को सरयू घाट पर लगी आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणेश चंद्र की टीम सरयू-बगड़ पहुंची। यहां लगी पटाखा बाजार में फायर रिस्क का निरीक्षण किया। आतिशबाजी बिक्री दुकानों पर अग्नि सुरक्षा के लिए फायर उपकरणों की जांच की। दुकानदारों को फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी दी। पटाखा बाजार में ड्यूटी कर रहे जवानों को भी आावश्यक दिशा-निर्देश दिए। फायर टीम से फायर पंप को स्टार्ट कराया। उसे चेक किया गया और कार्यशील अवस्था में मिला। फायर अधिकारी ने कहा कि दीपावली पर्व पर कोई भी कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा। लोगों को भी आतिशबाजी सावधानी करने को लेकर बताया जा रहा है। आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही जवान क्रियाशील रहेंगे। उन्होंने आतिशबाजी बेचने वालों से हल्के पटाखे बेचने को कहा।