उत्तराखंड में भारी निवेश से मिलेगा रोजगार रुकेगा पलायन
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के आयोजन में भाग लिया जिसमें हरिद्वार व देहरादून के उद्योगपतियों ने भाग लिया। उत्तराखंड में निवेश को लेकर भी सरकार के साथ एमओयू किया l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनका लक्ष्य है की उत्तराखंड में भारी निवेश हो जिससे यहां पर पलायन रुके और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले इसके लिए उन्होंने देश-विदेश का भ्रमण किया जिसके परिणाम स्वरुप अब तक 2 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्तावों पर सरकार और निवेशकों की सहमति बन चुकी है और 8 व 9 दिसंबर को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन में और अधिक निवेशको के प्रस्ताव आएंगे और हमें उम्मीद है कि हम अपने लक्ष्य से अधिक का निवेश उत्तराखंड में लाने के लिए सफल रहेंगे l
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को लेकर प्रधानमंत्री भी काफी गंभीर रहते हैं, इसलिए उन्होंने पहले ही कहा है कि इस शताब्दी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा और उनकी प्रेरणा से यहां पर यह निवेशक सम्मेलन होने जा रहा है हमारी कोशिश रहेगी कि हम उत्तराखंड के पर्यावरण और यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों को प्राथमिकता दें जो उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ-साथ यहां से पलायन को रोकने में सक्षम हों और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले सके। धामी ने कहा कि उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की एजेंसियां दिन रात काम कर रही है और हम सफलता के मुहाने पर खड़े हैं और जल्द ही हम सफल होंगे मजदूरों के स्वास्थ्य उनकी सुरक्षा उनके खान-पान को लेकर सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। जल्दी वह हम सब के बीच में होंगे और ईश्वर से प्रार्थना है कि हम सबको सकुशल बाहर निकलने में सफल रहे इसके लिए तमाम एजेंसियां एवं विशेषज्ञ तथा तकनीकी लोग जी जान से जुटे हुए हैं ।