उत्तराखण्ड
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद हुए
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट देश विदेश के पर्यटकों,ट्रेकरो के लिए आगामी 6 माह के लिए बंद कर दिए गए अब पर्यटक,ट्रैकर अगले 6 माह बाद 2024 में गंगोत्री नेशनल पार्क के दीदार कर सकेंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत,गोमुख,केदारताल,नंदन वन,वासुकीताल,भैरोघाटी,नीलांग घाटी,गरतंग गली आदि आते हैं और हजारों की संख्या में देश विदेश के पर्यटक इन क्षेत्रों में दीदार करने आते हैं इस वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क में देश-विदेश के 31235 पर्यटकों ने दीदार किये और नेशनल पार्क की आय इस वर्ष 61 लाख 74 हजार 750 रुपये हुई।