मतदान के लिए ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया
पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी में आज ईवीएम मशीन और वी पी पैड का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।एक तरफ निर्वाचन कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो रहा है वहीं दूसरी तरफ मतदान की महत्ता को समझाने के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन भेज कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इस जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सचल वाहन भ्रमण कर लोगों को मतदान के महत्व और अपने मताधिकार की ताकत की जानकारी दे रहा है।
निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण दे रहे विशेषज्ञ प्रवीण नैथानी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में ईवीएम और वीपी पैड के उपयोग के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा सके।