Uncategorized
केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
गोपेश्वर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत थराली के तलवाडी स्टेट, नारायणबगड के गडसीरा, भगोती, भटियाना व भुल्कवानी, पोखरी के उत्तरों व गिरसा, कर्णप्रयाग के झिरकोटी, नन्दानगर के फाली तथा दशोली के खेनुडी व सलारैंतोली में शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी और वंचित लोगों का पंजीकरण करते हुए योजना से जोड़ा गया। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। इस दौरान शिविर में 8 आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान के 12, केसीसी के 7 तथा उज्ज्वला के 5 आवेदन प्राप्त हुए।