विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव की शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में रायपुर की प्रियल जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। शास्त्रीय गायन में सहसपुर की दीपांशी और वादन में रायपुर की अनन्या शाह ने बाजी मारी। सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में मंगलवार को युवा महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कालसी की देवांशी ने प्रथम व रायपुर की सानिया ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एकांकी में कालसी पहले और विकासनगर दूसरे स्थान पर रहा। कहानी लेखन में सहसपुर के शौर्य डिमरी ने पहला और कालसी के ईशांत शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में रायपुर की रितिका ने बाजी मारी। ओजस्वी राठौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। शास्त्रीय नृत्य में रायपुर की प्रियल जोशी पहले व डोईवाला की शुभांगी गैरोला दूसरे स्थान पर रही। शास्त्रीय गायन में सहसपुर की दीपांशी ने प्रथम व डोईवाला की कनक ने द्वितीय स्थान हासिल किया। शास्त्रीय वादन रायपुर की अनन्या शाह पहले व सहसपुर के दिव्यांशु जोशी दूसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।