मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
रुद्रप्रयाग। आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले के गांवों, शैक्षणिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों और निकाय क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जहां लोगों को जागरूक मतदाता बनने की शपथ दिलाई जा रही है। वहीं, नए मतदाताओं को ईवीएम उपयोग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय, सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत लोस चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर युवा मतदाताओं को जागरूक कर रहा है। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि अभी तक राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, रतूड़ा, त्रिजुगीनारायण, नारायणकोटी, चोपड़ा, चोपता आदि विद्यालयों में बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा चुका है। साथ ही इन विद्यालयों में मतदान को लेकर पोस्टर, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्र-छात्राओं को खेल-खेल में मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। इसके अलावा पहली बार मतदान करने जा रहे छात्रों को ईवीएम वीवीपैड के बारे में जानकारी दी गई है।