उत्तराखण्ड

शीतलहर के चपेट में उत्तरभारत

 देहरादून। समूचे उत्‍तर भारत में शीत लहर और घने कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और बिहार में कुछ स्‍थानों पर अत्‍याधिक घना कोहरा छाया रहा। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली भी शीत लहर के चपेट में है। आज सुबह कई स्‍थानों पर घना कोहरा रहा। वायु गुणवत्‍ता भी अत्‍याधिक खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह सात बजे वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 332 रिकॉर्ड किया गया। उत्‍तर रेलवे ने कोहरे के कारण 26 रेलगाड़ियों के विलम्‍ब से चलने की सूचना दी है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्‍युंजय महापात्रा ने कहा कि जनवरी से मार्च महीने के दौरान उत्‍तर भारत में वर्षा सामान्‍य रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी जिला प्रशासनों को आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त धनराशि के प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में मुख्य सचिव डॉक्टर एस.एस. संधू की अध्यक्षता में राज्य आपदा मोचन निधि और राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को समिति में प्रस्तावों को लाने से पहले जिला और राज्य स्तरीय मूल्यांकन समिति की ओर से जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न जिलों की ओर से प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए अलग-अलग प्रक्रियाएं अपनायी जा रही है और इनमें सुधार लाने की आवश्यकता है। केदारनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ने और तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचने के बावजूद गौरीकुंड.केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में रास्ते को ठीक करने का काम जोरों पर चल रहा है। वहींए केदारनाथ धाम में रात को अत्यधिक पाला गिरने और शीतलहर के कारण श्रमिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्माण कार्यों को फिलहाल रोका गया है।ए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनीष डोगरा ने बताया कि केदारनाथ से सभी मजदूर वापस आ गए हैं और वर्तमान में वहां आईटीबीपी की प्लाटून के साथ ही पुलिस की टुकड़ी तैनात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button