मेला क्षेत्र को 7 जोन व 17 सेक्टर में बांटा
हरिद्वार। आगामी 15 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है आज नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह की अगवाई में पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई तथा सभी को मकर संक्रांति पर्व निर्विघ्न संपन्न करने के लिए अपने दायित्व का निर्वाहन करने के निर्देश दिए गए ।
उन्होंने बताया की मकर संक्रांति स्थान को देखते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र को 7 जोन व 17 सेक्टर में बांटा गया है श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए मेला एक्शन प्लान व यातायात प्लान लागू किया गया है श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर की पौड़ी के आसपास एम्बुलेंस तैनात करने का भी अनुरोध किया गया है l चूंकि हर वर्ष मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को पड़ता है इस बार ज्योतिषीविदो के मतानुसार पर्व यह 15 जनवरी तक रहेगा अतः दोनों दिन पुलिस की तैनाती हर की पौड़ी एवं आसपास के घाटों पर रहेगी ।