उत्तराखण्ड
प्रधानमंत्री ने किया f m रिले केंद्र का शुभारंभ
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनाए गए प्रसार भारती के आकाशवाणी के 10 किलो वाट के एफ एम रिले केंद्र का वर्चुअल माध्यम से उदघाटन किया। हल्द्वानी के तहसील परिसर में स्थापित 10 किलोवाट के एफ एम ट्रांसमीटर से लोग आकाशवाणी के कार्यक्रमों को सुनपाएंगे। नैनीताल में 100वॉट के एफ एम ट्रांसमीटर को 1किलोवाट का बनाया जा रहा है जिसका भी आज़ प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया। समारोह में डी एस नेगी कोषाधिकारी, तकनीकी प्रमुख एस एस मेहरा, कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी अल्मोडा रमेश चन्द्रा , गीतेश त्रिपाठी , जय श्री पाण्डे , महेश प्रसाद, सी पी जोशी, ए के डोले, एन एस रावत, के के सिंह, जे पी चमोली उपस्थित रहे।