ट्रक कार हादसे में दो की मौत
किच्छा। कोहरे के चलते कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जहानाबाद पीलीभीत की नगर पालिका चेयरमैन ममता गुप्ता का पुत्र शिव गुप्ता अपने दो दोस्तों आसिफ और शिवा गुप्ता के साथ रात को किच्छा से पीलीभीत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान किच्छा कोतवाली के कलकत्ता फार्म के पास उनकी फॉर्च्यूनर कार संख्या यूके03बी/ 2626 भूसे से भरे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार नवाबगंज बरेली निवासी आसिफ और जहानाबाद पीलीभीत निवासी शिव गुप्ता पुत्र दुर्गाचरण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवा गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी नवाबगंज बरेली उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है।