हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार। रुड़की कोतवाली पुलिस ने आकाश हत्याकांड के मुख्य आरोपित दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस मामले में संलिप्त सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आकाश ने अंडे के अधिक पैसे लिए थे। अंडे के पैसे अधिक लेने के कारण दुकानदार और उसमें तू,तू, मैं, मैं हो गई थी, जो कि हत्या का कारण बनी। मामूली विवाद में युवक की हत्या से हर कोई हैरान है। गौरतलब है कि पूर्वी अंबर तालाब निवासी आकाश उर्फ शालू (35) की शताब्दी द्वार के पास दस जनवरी को बाल्टी से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसके बाद आरोपित अभिषेक पुत्र महक सिंह निवासी बिंदु खड़क को हत्या में प्रयुक्त बाल्टी के साथ गिरफ्तार कर लिया था। अभिषेक ने पुलिस पूछताछ में बताया था किअंडे के अधिक पैसे मांगने पर उसके दोस्त दिनेश का आकाश से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह आर्यन उर्फ नलिन शर्मा, पुत्र आदेश किशोर शर्मा, निवासी गली नम्बर 2 काशीपुरी सुनहरा रोड के साथ मौके पर पहुंचा था। दुकानदार से झड़प होने के बाद। वहां रखी बाल्टी से बाल्टी से आकाश पर प्रहार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 17 जनवरी को आर्यन उर्फ नलिन को भी गिरफ्तार कर लिया था। हत्याकांड का मुख्य आरोपित दिनेश फरार चल रहा था। जिसके पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दिनेश ने बताया कि आकाश से अंडे के रेट ज्यादा लेने को लेकर विवाद था। इसके बाद वह आकाश से रंजिश रखता था। दस जनवरी को भी आकाश के साथ झगड़ा हो हुआ था। इसके बाद उसने अपने दो साथियों आर्यन उर्फ नलिन और अभिषेक को मौके पर बुलाया था। इसके बाद तीनों ने मिलकर आकाश की पिटाई की थी और सिर और छाती पर बाल्टी से प्रहार कर दिया।