उत्तराखण्ड
18 मई को खुलेंगे रूद्रनाथ के कपाट
गोपेश्वर। चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थली गोपीनाथ मंदिर में मुख्य पुजारी और हक हकूकधारियों ने कपाट खोलने की तिथि विधि विधान के साथ तय की गई। रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए 18 मई को खुलेंगे। 14 मई से श्री गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में कपाटोद्घाटन की प्रक्रिया शुरू होगी । 15 मई प्रातः से 16 मई प्रातः तक भगवान श्री रूद्रनाथ अपने गद्दीस्थल पर विराजमान रहेंगे । 16 मई को भगवान श्री रुद्रनाथ की चल-विग्रह डोली श्री रूद्रनाथ-गोपीनाथ मंदिर,गोपेश्वर से रुद्रनाथ की ओर प्रस्थान करेगी । 18 मई 2024 को पूर्ण विधि-विधान के साथ ब्रह्ममुहुर्त पर भगवान श्री रूद्रनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे ।