उत्तराखण्ड
डीएम ने दिए रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश
देहरादून। फर्जी नियुक्ति पत्र देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी देहरादून ने अपर जिला अधिकारी को इस मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं । देहरादून के रायपुर निवासी जगदीश सिंह ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि नौकरी दिलाने के नाम पर अवनीत भट्ट नाम के व्यक्ति ने उनकी पुत्री को जिलाधिकारी देहरादून के फर्जी हस्ताक्षर वाला फर्जी नियुक्ति पत्र देकर जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद का नियुक्ति पत्र दिया गया है। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।