उत्तराखण्ड
गुलदार और बाघों के हमलों की घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गुलदार और बाघों के हमलों की घटनाओं को रोकने के लिए वन सचिव और वन्यजीव प्रतिपालक को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में विभाग को चैबीसों घंटे सर्तक मोड पर रखा जाए और प्रशिक्षित वनकर्मियों की टीम गठित कर उसे तत्काल मौके पर भेजा जाए। उन्होंने जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए गांव और जंगल की सीमा पर सोलर फेंसिंग करने के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को जंगलों से सटे गांवों में शत प्रतिशत शौचालय और गैस कनेक्शन देने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पकड़े गए वन्य जीवों को रखने के लिए नये रेस्क्यू सेंटर बनाने के लिए तुरंत कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं।