देहरादून। राज्य सरकार ने आगामी दो महीने में चारधाम यात्रा मार्ग पर सभी आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए यात्रा पंजीकरण ऑनलाइन करने के लिए अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने वीआईपी दर्शन के कारण जनसामान्य को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सुव्यवस्थित प्रबन्धन करने के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ने यात्रा मार्गो पर ड्राइवरों की सुविधा के लिए रेस्ट रूम और सस्ते भोजन की व्यवस्था करने और इनका संचालन स्थानीय युवाओं को सौंपने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने हैली सेवाओं के फर्जीवाड़े के मामलों की गम्भीरता से जांच के लिए एसटीएफ को पूर्णतः सक्रिय करने को भी कहा है। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों का रोस्टर बनाकर उनकी तैनाती करने के निर्देश भी दिए।
Check Also
Close
-
केदारनाथ विस सीट पर 23 नवंबर को होगी मतगणनाOctober 15, 2024