Uncategorized
पशुपालकों के लिए वरदान बन रही मोबाइल वैटेनरी यूनिट
देहरादून। चमोली जनपद के साथ ही राज्य के पशुपालकों के लिए सरकार की ओर से संचालित मोबाइल वैटेनरी यूनिट वरदान साबित हो रही है। योजना संचालन से पूर्व पशुपालकों को मवेशियों के बीमार और चोटिल होने पर उनका उपचार करना चुनौती बना रहता था, लेकिन अब मोबाइल वैटेनरी यूनिट के संचालन के बाद पशुपालकों को एक फोन कॉल पर ही उपचार की सुविधा मिल रही है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित इस योजना से चमोली जिले में अब तक 9 हजार 2 सौ 64 पशुपालक लाभाविंत हो चुके हैं। इस योजना के तहत राज्य में अब तक 1 लाख 19 हजार 876 मवेशियों का उपचार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16 नवम्बर 2022 को इस योजना के 60 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना किया था।