Uncategorized
सौंग बांध परियोजना के लिए मिली स्वीकृति
देहरादून। पर्यावरणीय स्वीकृति के बाद सौंग बांध निर्माण के लिए वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया अन्तिम चरण में है। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सौंग बांध परियोजना निर्माण के लिए सभी प्रकार की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि सौंग बांध पेयजल परियोजना देहरादून जिले के भविष्य की पेयजल आपूर्ति के लिए अति महत्वपूर्ण परियोजना है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के निर्माण से देहरादून शहर व उपनगरीय क्षेत्रों के लिए पेयजल की आपूर्ति ग्रेविटी द्वारा सुनिश्चित की जा सकेगी।