अग्निकांड में दर्जनों दुकानें जली
सतपुली। सतपुली बाजार में देर रात 12 दुकानों में आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। अग्नि कांड में एक करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर सतपुली मुख्य बाजार में अचानक दुकानों पर आग लग गई। जिसके बाद आग ने एक के बाद एक दुकान को चपेट में ले लिया। सूचना पर पुलिस व फायर सर्विस घटनास्थल पर पहुंची व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि आग से 12 अस्थाई खोके पूर्ण रूप से जल गए हैं। प्रथम दृष्टा घटना शॉर्ट सर्किट होने से हुई है। आग से दीपक पवार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी सतपुली बाजार, कॉस्मेटिक की दुकान, मनोज नैनवाल निवासी सतपुली, कॉस्मेटिक की दुकान, युसूफ पुत्र यामिन निवासी सतपुली नाई की दुकान, इरफान पुत्र मोहम्मद उमर फल विक्रेता, नईम पुत्र बाबू निवासी सतपुली फल विक्रेता, मोहम्मद राजा पुत्र इमामुद्दीन फल विक्रेता, नईम पुत्र अब्दुल रशीद दुकान हैंडलूम, राजेंद्र प्रसाद बौंठियाल कापी किताब की दुकान, हसीब निवासी सतपुली फर्नीचर की दुकान, दीपक डबराल पुत्र शालिग्राम घड़ी की दुकान, सशांक घिल्डियाल निवासी सतपुली टूर एंड ट्रैवल व छोटू गुप्ता पुत्र मैहर चंद गुप्ता निवासी सतपुली कॉस्मेटिक की दुकान जलकर राख हो गई। स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने प्रभावितों को हर सम्भव मदद का भरोषा दिया है।