उत्तराखण्ड
महंगाई भत्ते में चार फीसदी की वृद्धि
देहरादून। प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि करने का ऐलान किया है। इससे पहले राज्य के कर्मचारियों को मूल वेतन का 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाता था, जो अब बढ़कर 46 प्रतिशत कर दिया गया है। सचिव विनय शंकर पांडेय ने सभी सार्वजनिक उपक्रम, निगम के प्रशासनिक विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को पत्र भेजकर मंहगाई भत्ते का एक जुलाई 2023 से बढ़ी हुई दर पर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।