लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंची
देहरादून। प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदेश में चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए लगातार संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इस अभियान के तहत प्रदेश के पद्मश्री, सामाजिक कार्यकर्ता, अभिनेता, दिव्यांगजन और अन्य गणमान्य लोग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में लगे हुए हैं। लोकगायक इंदर आर्य ने प्रदेशवासियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है।
वहीं, पौड़ी जिले के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदेई नैनीडांडा के स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली निकालकर क्षेत्रीय जनता को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।