उत्तराखण्ड
हाथी में सवार हुई भावना पांडेय
हरिद्वार । राज्यकैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष व राज्यान्दोलनकारी भावना पांडेय बसपा में शामिल हो गई।बसपा में शामिल होते ही पार्टी ने उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने भावना पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। साथ ही उन्हें हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी घोषित किया। बसपा ने हरिद्वार सीट से भावना पांडेय के अतिरिक्त गढ़वाल सीट से धीर सिंह बिष्ट, टिहरी से नेमचंद छुरियाल और अल्मोड़ा से नारायण राम को प्रत्याशी घोषित किया है। मौके पर बसपा के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, रति राम, डॉ. नाथीराम, यूनुस अंसारी, सुरेश आर्य आदि मौजूद थे।