बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए
देहरादून । पूर्व दायित्वधारी एवं वरिष्ठ बसपा नेता सुबोध राकेश अपने हजारों समर्थको के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। सभी नए सदस्यों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वागत किया । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा की रीति, नीति और विकास कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। सुबोध राकेश जैसे वरिष्ठ एवं जमीन से जुड़े नेता के पार्टी से जुड़ने से पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि सभी लोकसभा सीटों पर कमल का खिलना तय है लेकिन हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक सर्व समाज का आशीर्वाद उस जीत के साथ हो। सबका साथ सबका विश्वास और सबके प्रयास के मूल मंत्र को पार्टी अपने लक्ष्य को साधने के लिए भी कर रही है। इस मौके पर हरिद्वार प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और विधायक विनोद चमोली ने सभी लोगों से रिकॉर्ड कमल खिलाने के लिए जुटने का आह्वान किया।