Uncategorized
पांच लोकसभा सीट पर 55 उम्मीदवार मैदान में
देहरादून। प्रदेश के सभी 5 लोकसभा सीट पर शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शनिवार को प्रदेश में सभी 5 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। पूरे प्रदेश की पांच लोकसभा सीट में से केवल एक सीट अल्मोड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन कुमार देव ने नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद अब प्रदेश की पांच लोकसभा निर्वाचन सीटों पर 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। टिहरी सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट पर 13, अल्मोड़ा में 7, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।