बोलेरो खाई में गिरी, 8 की मौत
नैनीताल। सोमवार देर रात बेतालघाट क्षेत्र के मल्ला गांव के ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर सवारियों से भरा एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक समेत आठ लोगों की मौ मौत हो गई। जबकी दो अन्य घायल हो गए उन्हें अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पेयजल योजना का काम कजल रहा था। योजना का काम ख़त्म होने पर 10 नेपाली मजदूर बोलेरो से चम्पावत के लिए रवाना हुए। इसी दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस और बचाव एवं राहत दल ने मौके पर पहुंच कर अभियान चलाया। हादसे में वाहन चालक चालक राजेंद्र कुमार (42) पुत्र हरिराम निवासी ओडाबासकोट समेत 8 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मारे गए नेपाली मजदूरों की पहचान नहीं हो पाई है। घायल दो अन्य मजदूरों के होश में आने के बाद जा मृतकों की जानकारियां मिलने की संभावना है।