ट्रेन से कटे भाई बहन, मौत
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात नाबालिग भाई बहन की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया । जानकारी के अनुसार गर देर रात करीब 11 बजकर 5 मिंनट के लगभग पुलिस को सूचना मिली कि लालपुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से टकराकर एक लड़के और लड़की की मौत हो गई हैऔर दोनों के शव पटरी के पास पड़े हैं। सूचना पर एसएसआई पुलिस टीम मौके पर पहुंचे साथ ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त के करवाया तो मृतकों की पहचान समीर (16) और उसकी बहन अलीसवा (14) मोहल्ला बाबर के रूप में कई गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में रात को मामूली विवाद हो गया था। इस बात को लेकर दोनों भाई, बहन नाराज होकर घर से निकल गए थे। उसके बाद वह घर नही आए। मृतक भाई-बहन के पिता ट्रक चालक है और घटना के वक्त वह शहर से बाहर थे।