मतदाताओं में दिखा उत्साह
देहरादून। राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग सभी मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। टिहरी लोकसभा सीट के पुरोला विधानसभा के सुनाली पोलिंग स्टेशन पर सौ वर्षीय उज्वला देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं गुंदियाट गांव में 83 वर्षीय दिव्यांग मतदाता पूर्णचंद सहित अन्य दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर के सहारे मतदान स्थल तक पहुंचाकर मतदान कराया गया। वहीं पौड़ी विधानसभा क्षेत्र की डडुवादेवी मतदान केन्द्र पर 103 वर्षीय मतदाता कमलादेवी ने वोट डाला। उधर, उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा में 97 वर्षीय शेर दास को डोली के सहारे मतदेय स्थल तक लाया गया, जहां पर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं हल्द्वानी के बूथ नंबर 110 गांधीनगर में एक सौ एक वर्षीय मतदाता मज़ीदन ने अपना वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया।