कार हादसे में पांच की मौत
देहरादून। मसूरी से देहरादून लौट रही एक कार आज सुबह पांच बजे झड़ीपानी रोड में चूनाखाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार युवक व एक युवती की मौत हो गई, जबकी एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। कार में कुल छह लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार राजपुर रोड स्थित एक कॉलेज के छात्र शुक्रवार को मसूरी घूमने गए थे। सभी छात्र आज सुबह 5 बजे के करीब सभी कार UK07BD8600 से देहरादून लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार झड़ीपानी रोड में चूनाखाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस और एसडीआरएफ ने तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया और सभी को खाई से निकाला। हादसे में तीन युवकों की मौत हो चुकी थी। जबकि गम्भीर रूप से घायल तीन को अस्पताल पहुँचाया गया, जहां इलाज के दौरान दो युवकों दम तोड़ दिया। वही एक युवती का इलाज चल रहा है। हादसे में चार युवक और एक युवती की मौत हुई है, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी है।