उत्तराखण्ड
तुंगनाथ के कपाट खुले
रुद्रप्रयाग। तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं। कपाट खुलते समय ढ़ाई हजार से अधिक श्रद्धालु इसके साक्षी बने और बाबा तुंगनाथ के दर्शन किये। इससे पूर्व श्री तुंगनाथ की उत्सव डोली 9 मई को चोपता प्रवास करने के बाद आज प्रातः तुंगनाथ मंदिर परिसर पहुंची। द्वार पूजा पश्चात विधि-विधान से 12 बजे श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये।